शिक्षा विभाग चुस्त, परिषदीय विद्यालयों में अब अंदर घुसते ही मिलेगा स्कूल के सभी शिक्षकों के ‘नाम वाला बोर्ड’





खानपुर। शासन ने शिक्षा विभाग पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। अब सभी परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक बोर्ड पर भी नजर आएंगे। शिक्षा विभाग विद्यालय परिसर के मुख्य स्थान पर आकर्षक अंदाज में ‘हमारे शिक्षक’ नाम से डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी में है। ये डिस्प्ले बोर्ड विद्यालय में ऐसे स्थान पर लगेंगे, जो विद्यालय में प्रवेश करने वाले हर अभिभावक, निरीक्षणकर्ता एवं जनसामान्य को आसानी से दिखाई दे जाएं। एक बोर्ड पर छह शिक्षकों का विवरण अंकित होगा। विद्यालय में छह से अधिक शिक्षक होने की स्थिति में दो बोर्ड लगेंगे। इसमें शिक्षक की फोटो, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती व मानव संपदा आईडी लिखी रहेगी। ये बोर्ड चार बाई दो फीट की साइज में लकड़ी या लोहे के एंगल व फ्लैक्स शीट पर बनवाए जाएंगे। जिसमें हर शिक्षक की फोटो होगी। खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सभी परिषदीय प्राइमरी व कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों की तस्वीर और शैक्षिक योग्यता के साथ पूरी जानकारी सार्वजनिक किए जाने से विद्यालयों में आने वाले सभी अभिभावक या निरीक्षणकर्ता अधिकारी बिना किसी पूछताछ या समय गंवाए विद्यालय के शिक्षकों की पूरी जानकारी एक नजर में ही हासिल कर पाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए समय समय पर विभागीय कार्यक्रम, गतिविधियों का आयोजन होता है। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक प्रतिभाग करते हैं। इसके अलावा अभिभावक शिक्षक बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति आदि बैठकें आयोजित की जाती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पर्यावरणीय असंतुलन से गायब होते जा रहे कौए, पितृपक्ष में पितरों को कैसे करें तृप्त
सभी गांवों से 5-5 शिक्षित महिलाओं को दिया जा रहा जल जांच का प्रशिक्षण, गांवों में जाकर जांचेंगी हैंडपंपों के पेयजल की गुणवत्ता >>