नंदगंज में विजिलेंस की मॉर्निंग रेड में बड़ी कार्रवाई, स्टेट बैंक की काटी गई बिजली, 7 विद्युत चोरों पर एफआईआर





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारी एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह 6 बजे रसूलपुर तथा नारी पंचदेवरा गाँव में मॉर्निंग रेड किया। इस दौरान कुल 30 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें बिजली चोरी कर रहे 7 उपभोक्ताओं को पकड़कर उन पर एफआईआर किया गया। इसके अलावा 6 उपभोक्ताओं की भारवृद्धि तथा 4 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ये अभियान आगे भी चलता रहेगा। इसलिए सभी लोग बकाया विद्युत बिल का समय से भुगतान करें। इसके अलावा बड़ी कार्रवाई करते हुए टीम ने भारतीय स्टेट बैंक के नंदगंज शाखा का विद्युत बिल दो लाख रुपया बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया। इस दौरान सुबह- सुबह विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम पहुँचते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोग जल्दी जल्दी अपना अवैध कनेक्शन तथा केबिल उतारने लगे। संयुक्त टीम का मॉर्निंग रेड सुबह 6 बजे से 11 बजे तक चला। चेकिंग टीम में एसडीओ समेत जेई सूर्यनाथ, विजिलेंस प्रभारी स्वदेश कुमार, जेई पंकज कुमार, अजय कुशवाहा, रामधन, रामचरन, लक्ष्मी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फिर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, यात्रियों ने लगाया चालक पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप, दर्जन भर घायल
खतरनाक मोड़ पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर में मां-बेटे घायल >>