फिर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, यात्रियों ने लगाया चालक पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप, दर्जन भर घायल





सादात। सैदपुर से शादियाबाद जा रही प्राइवेट बस सादात थानाक्षेत्र के मौधियां के पास शुक्रवार को सड़क किनारे पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में चालक सहित करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए। वो अलग-अलग स्थानों पर निजी चिकित्सक के यहां मरहम पट्टी कराने के बाद अपने घर चले गए। घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर हमराहियों संग मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने घायलों की मदद करने के साथ ही बस को गड्ढे से बाहर निकलवाने का काम किया। बताया जाता है कि सैदपुर से शादियाबाद के लिए भितरी-मौधियां होते हुए प्राइवेट बस सवारी लेकर अपराह्न बाद चली। मौधियां में सवारी उतारने के बाद जैसे ही बस सादात मोड़ से करीब सौ मीटर आगे बढ़ी तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस के पलटने से अफरा तफरी मच गई। यात्रियों की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। करीब दर्जन भर यात्रियों के सिर, हाथ, पैर, पेट, सीना में चोट लगी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। ग्राम मलिकपुर निवासी चालक संजय यादव को शीशा से चोट लगा था, जिसका निजी चिकित्सक के यहां मरहम पट्टी कराया गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव हमराहियों संग मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद करते हुए पलटी बस को गड्ढ़े से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि किसी यात्री को गम्भीर चोट नहीं लगी। चालक के अनुसार बस का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ, जबकि मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बस का ड्राइवर और स्टाफ नशे की हालत में थे, जिससे यह हादसा हुआ। यह तो संयोग अच्छा रहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आत्महत्या का आए ख्याल तो मनकक्ष को फोन लगाएं तत्काल, अब तक 35 लोगों की बचाई जा चुकी है जान
नंदगंज में विजिलेंस की मॉर्निंग रेड में बड़ी कार्रवाई, स्टेट बैंक की काटी गई बिजली, 7 विद्युत चोरों पर एफआईआर >>