देवकली : धूमधाम से मना शिक्षक दिवस, याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन


देवकली। देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस दौरान श्री धनेश्वर पीजी कालेज कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा पर प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव, विमला पीजी कालेज एकावसपट्टी भितरी पर डॉ. राजेश यादव, पलकधारी इण्टर कालेज तुरना देवकली पर प्रधानाचार्य तहसीलदार यादव, रेनबो मार्डन कालेज नंदगंज पर अरुण जायसवाल, होली क्रास स्कूल सरवरनगर देवकली पर डायरेक्टर अरविन्द पाण्डेय, एमजेआरपी डिग्री कालेज अदिलाबाद पर पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा, स्व. रामप्रसाद स्मारक इण्टर कालेज छावनी लाइन पर पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद केक काटकर धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज