धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, कंपोजिट स्कूल के बच्चों ने प्रथम उपराष्ट्रपति को किया याद


भीमापार। क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने केक काटकर देश के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई। इसके अलावा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। शिक्षिका चंदा देवी ने बच्चों से डॉ राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शों को साझा किया और उन पर चलने की बात कही। कहा कि शिक्षक दिवस का मतलब केवल आज के दिन को मनाने से नहीं, बल्कि अपने शिक्षकों से रोजाना सीखने व प्रेरित होने से संबंधित है। इस मौके पर मनोज सिंह, विनय कुमार यादव, सतीराम, सोनू खरवार, बुद्धू राम, जैनब रहमान, अनीता यादव, गीता देवी, रीता देवी आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज