खानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, तमंचा समेत चोरी के सामान बरामद





खानपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को चोरी के कई सामान संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि सिधौना चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय व मौधा प्रभारी आशुतोष शुक्ला मय फोर्स गश्त कर रहे थे। सूचना के आधार पर साई की तकिया के पास से 5 चोरों को पकड़ लिया। उन्होंने अपना नाम रितिक उर्फ गुलशन यादव पुत्र गुलाब यादव, विशाल राजभर पुत्र संजय राजभर, मनीष राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर, चंद्रसेन राजभर पुत्र पंचम व राकेश राजभर पुत्र रामबचन बताया। सभी चोर जौनपुर के मझिली चन्दवक निवासी हैं। तलाशी में उनके पास से उनके पास से अवैध देशी तमंचा समेत चोरी के मॉनिटर, प्रिंटर, सीपीयू, यूपीएस आदि बरामद हुए। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई के अलावा कां. आकाश सिंह, मुकुल मिश्र व दीपक चौहान रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सांड से टक्कर में बाइक सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल
दो स्थानों से दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल >>