दो स्थानों से दो बदमाश गिरफ्तार, गए जेल





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मौधा चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला कां. दीपक चौहान व मकां. अनुराधा यादव के साथ शिवदासपुर मोड़ के पास मौजूद थे। तभी वहां से एक संदिग्ध गुजरा। रोकने पर भागने लगा। पकड़कर सख्ती से पूछने पर आरोपी ने अपना नाम विशाल राजभर निवासी सोनियापार बताया। वो थाने का वांछित था। वहीं दूसरे आरोपी को सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय व कां. राजेश कुमार ने सादीभादी मोड़ से पकड़ा। वो एससीएसटी एक्ट में वांछित था। उसने अपना नाम कन्हैया निषाद निवासी पटना बताया। उसके पास से चोरी की गई मोबाइल भी बरामद हुई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, तमंचा समेत चोरी के सामान बरामद
आईसीडीएस द्वारा आशा संगिनियों का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, लखनऊ से आये प्रशिक्षक >>