सांड से टक्कर में बाइक सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल



सैदपुर। थानाक्षेत्र के वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर सांड से टक्कर में बाइक सवार 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पहाड़पुर निवासी 38 वर्षीय त्रिलोकी पासी पुत्र मुनिवर पासी, बुढ़ौली निवासी 22 वर्षीय भोनू वनवासी पुत्र पुत्र रमेश व सोनहुली के 40 साल के सोनू पुत्र सुदर्शन बाइक से जा रहे थे। इस बीच अचानक फोरलेन पर सांड आ गया, जिससे टकराकर बाइक पलट गई। घटना में तीनों घायल हो गए। उन्हें सैदपुर सीएचसी लाया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज