पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक ने सांसदों संग की बैठक, गाजीपुर सांसद ने रेलवे को दिए जनसुविधा के सुझाव
गाजीपुर। वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने डीआरएम कार्यालय बैठक की। इस दौरान डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। जिसमें गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा किए जा रहे रेलवे के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है। किन्तु प्रायः अच्छी ट्रेनें विलम्ब से चलती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि निजी ट्रेनों की तर्ज पर भारतीय रेल के संचालन में भी गाड़ियों से समय पालन में सुधार कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1942 में गाजीपुर एवं बलिया परिक्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिए जाने की बात कही। उन्होंने यूसुफपुर के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में स्टेशन के सामने गोल पार्क में राष्ट्र ध्वज लगाने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही उन्होंने भृगु एक्सप्रेस का ठहराव यूसुफपुर स्टेशन पर किये जाने, यूसुफपुर स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण कराने व शहबाजकुली में बुकिंग कार्यालय को प्रतिदिन 10 घंटे खोलने, वाराणसी-गाजीपुर सिटी-बलिया एनएच-31 पर शहबाजकुली-गाजीपुर घाट के मध्य पड़ने वाले समपार संख्या-05 ए पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव दिया।