कोतवाली के 54 चौकीदारों में कोतवाल ने वितरित किये सर्दियों के कपड़े, 4 की हो चुकी है मौत





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में कोतवाली से सम्बंधित 54 चौकीदारों को सर्दियों के कपड़े दिए गए। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने सभी चौकीदारों को बूट, जैकेट, कुर्ता, धोती व चादर दिया। बताया कि कोतवाली में कुल 58 चौकीदार थे, जिसमें से 4 की मौत हो चुकी है। ऐसे में बचे हुए 54 लोगों को वितरित किया गया। बताया कि 3 साल में एक बार शासन की तरफ से ये मिलता है, अबकी बार 4 साल पर आया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वोत्तर रेल के महाप्रबंधक ने सांसदों संग की बैठक, गाजीपुर सांसद ने रेलवे को दिए जनसुविधा के सुझाव
विभागीय प्रमोशन पाकर हेड मुहर्रिर से एसआई बने अवधनारायण, एसओ ने कंधों पर लगाया स्टार >>