जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कराटे कैंप का आयोजन, जिले के कई स्कूलों से आए 200 खिलाड़ियों ने सीखी बारीकियां
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को जिला स्तरीय कराटे कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान के अलावा गाजीपुर के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, एसकेजी पब्लिक स्कूल कासिमाबाद व एके कराटे एकेडमी के करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश वर्ल्ड कराटे डो फेडरेशन के स्टेट कोच श्रवण कुमार, प्रदेश सचिव प्रभु प्रकाश, मुख्य कोच नौशाद व सुनील प्रजापति ने सभी खिलाड़ियों को कराटे से जुड़ी खास तकनीकी बारीकियां बताते हुए उन्हें अभ्यास कराया। विद्यालय के मुख्य कोच अरविंद यादव ने बताया कि इस तरह के कैंप में भाग लेने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही उनके अंदर प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है। स्कूल की निदेशक प्रियंका बरनवाल ने सभी प्रतिभागियों में प्रमाणपत्र वितरित किया। साथ ही कोच व अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एकेडमिक हेड अरविंद राय, शिक्षक सर्वानंद मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, हनुमान जायसवाल आदि रहे।