जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष ने किया पौधरोपण, लोगों से की अपील





जखनियां। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अपने जन्मदिन पर क्षेत्र में पौधरोपण किया और लोगों से भी अपील की। कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण हैं। पृथ्वी की सुंदरता चारों तरफ हरियाली और फल फूल से लदे वृक्ष व स्वच्छ प्रकृति से बढ़ती है। कहा कि वृक्ष हर तरह से हमारे लिए जीवनदायी हैं। उन्होंने कहा कि सांसो से लेकर दैनिक जीवन में वृक्ष हमेशा सहयोग करते रहते हैं। इस दौरान ईमेल पर प्रधानमंत्री द्वारा बधाई कार्ड भेजने पर उन्हांने आभार भी जताया। कहा कि छोटे से कार्यकर्ता का भी पीएम ध्यान रखते हैं। इस मौके पर उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, विजय गुप्ता, प्रशांत सिंह, ओमप्रकाश दुबे, यशवंत चौहान, इंद्रेश राजभर, शिव शंकर चौहान, अजय विक्रम सिंह, मदन पांडेय, धर्मवीर राजभर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंद पड़े घर का ताला चटकाकर चोरों ने उड़ाए गृहस्थी के सामान, रविवार को हुई जानकारी
जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कराटे कैंप का आयोजन, जिले के कई स्कूलों से आए 200 खिलाड़ियों ने सीखी बारीकियां >>