एक बार फिर गर्भवती के लिए जीवनरक्षक बनी 108 एम्बुलेंस, हुआ सुरक्षित प्रसव





ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर में एक बार फिर से 108 एंबुलेंस सुविधा गर्भवती के लिए जीवनदायिनी बनी। बिरनो के भैरवपुर की गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रभारी फरीद ने बताया कि 108 एंबुलेंस के लिए भैरवपुर से गर्भवती के प्रसव के बाबत फोन किया गया। जिसके बाद पायलट अशोक और इएमटी राज विजय मौके पर पहुंचे। वहां से जब वो गर्भवती प्रतिमा देवी पत्नी अश्वनी प्रजापति को लेकर चले तो कुछ दूर जाने पर पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ी कर परिवार की महिलाओं के सहयोग से अंदर ही प्रसव कराया गया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को उपकेंद्र बद्धुपुर ले जाया गया। जहां दोनों स्वस्थ बताए गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कराटे कैंप का आयोजन, जिले के कई स्कूलों से आए 200 खिलाड़ियों ने सीखी बारीकियां
मंडलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर ने लहराया परचम, चैंपियन बनकर जीत लिए 25 स्वर्ण पदक >>