पीजी कॉलेज में ऑनलाइन काउंसिलिंग की मांग के साथ छात्रों ने दिया पत्रक, छात्रों के हित में गिनाए 7 बिंदू





गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल उप प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार सिंह से मिला और ऑनलाइन काउंसलिंग कराने के लिए पत्रक सौंपा। उन्होंने पत्रक देकर छात्र हित में सात बिन्दुओं को चिन्हित कराया। कहा कि अगर ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाती है तो दूर-दराज से आने वाले छात्र घर बैठे 50 से 60 रूपये में अपनी काउंसलिंग करा लेंगे। इससे छात्रों का समय बचेगा और दूर-दराज से आने वाले छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। इसके अलावा कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर बहुत सारे छात्र-छात्राओं से कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जाती है और फर्जी तरीके से कुछ ठेकेदारों द्वारा प्रवेश भी करा लिया जाता है, उस पर भी रोक लगेगी। कहा कि ऑनलाइन काउंसलिंग से प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी और मेधावी छात्रों का ही प्रवेश होगा। जिससे वो अपनी योग्यता से देश-प्रदेश में महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन करेंगे। सभी छात्रों ने कहा कि कुछ लोग गलत एडमिशन के चक्कर में तथा कुछ लोग अपनी कोचिंग को चलाने के चक्कर में छात्रों को गुमराह कर ऑनलाइन काउंसलिंग का विरोध कर रहे हैं। कहा कि यदि इनके दबाव में आकर कॉलेज प्रशासन ने किसी प्रकार का ऐसा निर्णय लिया, जिससे छात्रों का अहित हो रहा हो तो सभी छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय, आयान खान, आशुतोष दुबे, आकाश यादव, अरमान खान, विकास खरवार, अमन यादव, राकेश यादव, देव जोशी, विवेक यादव, उदय प्रताप, प्रशांत सिंह, निखिल जोशी, कृष्णकांत सिंह चौहान, विशाल प्रजापति, अश्वनी दुबे, अजीत प्रजापति, राजू यादव, राम सिंह कुशवाहा, राजू पटेल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अखबार की खबर को एडिट कर मनबढ़ों ने फैलाई युवक के गिरफ्तारी की फर्जी खबर, पीड़ित ने दी तहरीर
जखनियां : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम, 156 में 13 निस्तारित >>