जखनियां : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम, 156 में 13 निस्तारित
जखनियां। कस्बा स्थित तहसील मुख्यालय में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पहुंचे। जहां विभिन्न मामलों के कुल 156 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 13 का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसील के मुख्य गेट के सामने फैली गंदगी व भुडकुडा से गाज़ीपुर मार्ग पर तहसील के सामने टूटी सड़क में बने गड्ढों में कीचड़ युक्त पानी भरे होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को डीएम ने गड्ढों को भरवाने के साथ ही जल्द ही सड़क बनवाने का आदेश दिया। इसके बाद तहसील गेट के सामने जमी गंदगी को साफ करवाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि सड़क पर जमा पानी के निकासी के लिए नाली भी बनवाई जाए। इस दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। डीएम ने गलत सूचना देने वालों को चेताया कि किसी भी मामले की गलत सूचना कदापि न दें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप वर्मा, तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार जय प्रकाश सिंह, सत्येंद्र, खंड विकास अधिकारी जसवंत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निलेंद्र चौधरी, आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता आदि रहे।