अखबार की खबर को एडिट कर मनबढ़ों ने फैलाई युवक के गिरफ्तारी की फर्जी खबर, पीड़ित ने दी तहरीर
खानपुर। बीते दिनों अराजक तत्वों द्वारा खबर को एडिट कर निजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ प्रयोग करने के मामले में युवक ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मनबढ़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव निवासी ऋषू सिंह फरीदाबाद स्थित एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को उसके मोबाइल पर किसी ने एक अखबार की कटिंग भेजी। जिसमें लिखा था कि वाराणसी के जैतपुरा थाने की पुलिस ने ऋषू को गोलगड्डा तिराहे के पास से 325 ग्राम गांजा संग गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। इस खबर को देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल उसका प्रिंटआउट निकालकर थाने में तहरीर दी और कहा कि किसी शरारती तत्व ने इसे वायरल किया है। पूछने पर जैतपुरा थानाध्यक्ष ने भी ऐसी किसी कार्रवाई से इंकार किया। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि इसे वायरल करने वाले युवकों से पूछताछ की जा रही है। इस प्रकार के अनावश्यक पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।