अपने घर की बिजली बनवाने के लिए एसएसओ ने खतरे में डाल दी निजी लाइनमैन के भाई की जान, करंट लगने से झुलसा युवक गंभीर रूप से घायल
सैदपुर। नगर के वार्ड 14 स्थित पूर्व सभासद इमरान अब्बासी के एसएसओ सलीम द्वारा मकान के सामने पोल पर अनाधिकृत ढंग से एक युवक को चढ़ाकर काम कराने के दौरान युवक को करंट लग गया, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया और गिरने से उसका सिर फट गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल भारी संख्या में लोग जुट गए और उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वार्ड 13 निवासी दीपक विश्वकर्मा 28 पुत्र दिनेश विश्वकर्मा बिजली विभाग में निजी तौर पर लाइनमैन के साथ सीढ़ी ले जाने व ले आने का काम करता है। उसका संविदाकर्मी भाई चंकी विश्वकर्मा भी एक सप्ताह पूर्व करंट लगने से झुलस गया था। इस बीच सैदपुर के एसएसओ सलीम के रौजा द्वार स्थित घर के बाहर पोल पर केबिल जोड़ना था, जिसके बाद उन्होंने बिना सोचे समझे पूरी तरह से अप्रशिक्षित दीपक को बुलाया और शट डाउन लेकर उसे पोल पर चढ़ा दिया। इस बीच किसी तरह से करंट लगने से वो झुलसते हुए सीधे नीचे आ गिरा और उसका सिर फट गया। उसे तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद सभी लोग एसएसओ को एक सिरे से कोसने लगे। इस बीच जेई पत्तू राम मौके पर पहुंचे और एसएसओ को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वो अंदर पहुंचे और स्थिति देखी। मौके पर नगरवासियों की भारी भीड़ जुट गई थी। इस बाबत एक्सईएन आशीष चौहान ने कहा कि जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।