खानपुर बाजार से सीएचसी जाने वाले इकलौते मार्ग की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर, सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं जनप्रतिनिधि





खानपुर। सैदपुर क्षेत्र में सड़कों की दशा पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। खानपुर बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाली एकमात्र सड़क बारिश से हुए कीचड़ में डूब चुकी है। आलम ये है कि उस सड़क पर पानी की किसी तरह की निकासी न होने से लोग आए दिन उसमें गिरकर घायल होते हैं। अस्पताल आने वाले मरीज वहां आने से पूर्व ही अपनी बीमारी इस रास्ते से आकर ही बढ़ा लेते हैं। लोगों से घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसी सड़क पर गिरता है। इस बाबत ग्रामीण ने बताया कि ये सड़क काफी समय से ऐसे ही पड़ी है। कहा कि इधर जनप्रतिनिधि भी सिर्फ चुनाव के वक़्त वोट मांगने आते हैं। कहा कि इसकी मरम्मत न होने से लोग गिरकर घायल होते रहते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के हर्ष ने फिर लगाई अंतरराष्ट्रीय छलांग, भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ चयन, जाएंगे वियतनाम
सरकार व प्रशासन का सबसे बड़ा फेल्युअर, अब तक पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे 388 बच्चे, शर्मिंदगी के चलते कईयों ने छोड़ दिया आना >>