सैदपुर के हर्ष ने फिर लगाई अंतरराष्ट्रीय छलांग, भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ चयन, जाएंगे वियतनाम





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के होनहार ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में हो गया है। वियतनाम में 26 अगस्त से होने वाले 11वीं जूनियर एशियन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में हर्ष 68 किग्रा भार वर्ग पुरुष में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच अमित सिंह ने बताया कि इसके पूर्व बुल्गारिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी हर्ष इसी भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब जूनियर एशियन चैम्पियंशिप के लिए भारतीय टीम में चयन पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी सहित जिले में हर्ष का माहौल है। उत्तर प्रदेश से इकलौते चयनित खिलाड़ी हर्ष ने कहा कि इसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी। लगातार अच्छे प्रदर्शन को बनाए रखने के साथ ही नासिक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने वियतनाम दौरे का टिकट पक्का किया। कोच अमित कुमार सिंह ने कहा कि हर्ष बचपन से ही प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है। करीब 6 फीट लंबाई, फ्लेक्सिबल बॉडी, बिजली सी स्पीड व त्वरित निर्णय कर विरोधी खिलाड़ी से प्वाइंट गैप के साथ जीत हासिल करना हर्ष को अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा बनाने के लिए काफी है। बताया कि हर्ष के चयन के पश्चात उनके सामने आर्थिक संकट एक बड़ी चुनौती बन गई थी, परंतु हमने हार नहीं मानी और समाज के कुछ खेलप्रेमियों, विद्यालयों के प्रबंधकों व व्यापारियों के सहयोग से इस समस्या का भी निदान पा लिया। गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने बताया कि जल्द ही इन सहयोगियों को गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में सम्मानित किया जाएगा। अमित सिंह ने बताया कि इस वक्त हर्ष काशीपुर के साई सेंटर में कैम्प कर रहा है। हर्ष की मां कांति सिंह गृहणी हैं और अपने जुड़वा बच्चों हर्ष व निकिता के भरण पोषण के लिए निरंतर कार्य करती रहती हैं। घोर आर्थिक संकट के बावजूद वो किसी तरह मेहनत करके हर्ष को देश के लिए खेलने का सपना संजोए थीं, जिसमें हर्ष के नाना, नानी, मामा व मौसी ने पूरा सहयोग दिया। कांति सिंह ने एशियन चैम्पियनशिप में चयन का पूरा श्रेय हर्ष के कोच अमित कुमार सिंह को दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फूड प्वायजनिंग से बीमार हुए एक दर्जन लोग, 3 को लाया गया अस्पताल
खानपुर बाजार से सीएचसी जाने वाले इकलौते मार्ग की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर, सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं जनप्रतिनिधि >>