6 सूत्रीय मांगों के लिए कोटेदारों ने निकाली बाइक रैली

जखनियां, गाजीपुर। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को अब तक न माने जाने के चलते 4 दिनों से धरना कर रहे कोटेदारों का धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान मार्केटिंग गोदाम पर सभी कोटेदारों ने विरोध सभा का आरोजन किया।


जिसमें सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार हमारे संग सौतेला व्यवहार कर रही है। इसके पश्चात सैकड़ों की संख्या में विरोध बाइक रैली निकालकर पूरे क्षेत्र में घूमकर विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में सादात मार्केटिंग गोदाम व मनिहारी मार्केटिंग गोदाम पर भी सभा की गई। जिसमें बोलते हुए जखनियां ब्लॉक के अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक हम खाद्यान्न की निकासी नहीं करेंगे जिसके चलते उपभोक्ताओं की वितरण व्यवस्था भी ठप हो जाएगी। इस मौके पर सादात, मनिहारी विकासखंड के सरकारी संस्था के दुकानदार मौजूद थे।