सराफा व्यवसायी हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस कप्तान का अनोखा कदम



गाजीपुर। सराफा व्यवसायी की हत्या पुलिस के लिए डेड एंड की तरह हो गई है। जिसके चलते अब पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने इसके खुलासे के लिए नया पैंतरा अख्तियार किया है। इस नई रणनीति के तहत पुलिस ने डेड एंड के साथ ही पुलिस के लिए चैलेंज बन चुके इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए अब हत्यारों के खिलाफ पोस्टर वार का ऐलान कर दिया है।



इस दौरान पुलिस ने नगर के हर स्थान पर एक पोस्टर चिपकाया है जिस पर हत्यारों के बाबत सुराग देने वाले को 50 हजार रूपए का इनाम देने की बात लिखी है। पोस्टर में लिखा गया है कि मालगोदाम रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास अंग्रेजी शराब के ठेके पर व्यवसायी सुशील कुमार वर्मा की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जो भी इन अज्ञात हमलावरों के संबंध में सही जानकारी और सूचना देता है या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर स्थाई सूचना देता है उसे 50 हजार रूपए पुरस्कार के रूप में देने के साथ ही उसका नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही पोस्टर पर एसपी, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी के नंबर भी अंकित हैं। इस पोस्टर के बाद लोगों में ये चर्चा है कि संभवतः पुलिस के लिए ये मामला अब डेड एंड बन चुका है जिसके बाद ये कदम उठाया गया है। बहरहाल इस नए कदम से पुलिस की कितनी मदद हो पाती है अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुःखद : दादी को अंतिम विदाई देते खुद विदा ले लिया युवक
6 सूत्रीय मांगों के लिए कोटेदारों ने निकाली बाइक रैली >>