वन विभाग की सुस्ती से बढ़ा बंदरों का आतंक, छत पर जल दे रही आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बंदरों ने किया लहूलुहान
बहरियाबाद। क्षेत्र में वन विभाग की सुस्ती के चलते एक बार फिर से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। कस्बा स्थित एक महिला को बंदरों ने शनिवार को काटकर घायल कर दिया। उसका इलाज निजी चिकित्सक के यहाँ कराया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कालिंदी श्रीवास्तव रोज की तरह सुबह अपने छत पर तुलसी जी को जल देने गई थीं। तभी छत पर झुंड में मौजूद लगभग आधा दर्जन बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके बायें पैर को काटकर जख्मी कर दिया। इस बीच मां की चीख पुकार सुनकी नीचे मौजूद उनका पुत्र लाठी लेकर पहुंचा तो सभी बंदर भाग गए।