मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एडीएम ने किया 115 में 6 का निस्तारण





सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर के सभागार में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जिले के एडीएम अरुण कुमार व सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। मुख्य समाधान दिवस होने से भारी भीड़ जुटी थी। एसडीएम ओपी गुप्ता समेत तहसीलदार नीलम उपाध्याय सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 115 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से मौके पर महज 6 का ही निस्तारण किया जा सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जखनियां। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुल 53 प्रार्थनापत्रों में से मौके पर 3 का ही निस्तारण किया जा सका। तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार सत्येंद्र नाथ मौर्या, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वन विभाग की सुस्ती से बढ़ा बंदरों का आतंक, छत पर जल दे रही आंगनवाड़ी कार्यकत्री को बंदरों ने किया लहूलुहान
ब्लॉक मुख्यालय के सामने मिला अज्ञात वृद्ध का शव, कीड़े खा चुके थे दिमाग >>