कोरोना की सम्भावित लहर के लिए सीएचसी में हुआ कोविड का मॉकड्रिल, डिप्टी सीएमओ ने किया मुआयना
सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की आगामी लहर को देखते हुए कोविड का मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में कोरोना मरीजों के आने पर किस तरह से उनका उपचार हो, ये सुनिश्चित किया गया। इस दौरान संक्रमित के रुप में एक छोटे से बच्चे के अस्पताल पहुंचने पर पीपीई किट पहने हुए कर्मी उसे लेकर तत्काल अस्पताल में ले गए। अंदर उसे कोविड स्पेशल वार्ड में ले जाकर ऑक्सीजन लगाया गया। इसके बाद दवाओं आदि सुविधाओं का भी मॉकड्रिल किया गया। ड्रिल के दौरान सभी कर्मी मास्क लगाए रहे। ड्रिल की जांच के लिए जिले से आए डिप्टी सीएमओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर ये ड्रिल किया गया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट आदि की जांच की। कहा कि सम्भावित कोविड लहर के चलते ये ड्रिल की गई है।