दुःखद : दादी को अंतिम विदाई देते खुद विदा ले लिया युवक

कासिमाबाद/गाजीपुर। नगर स्थित पोस्ताघाट पर दाह संस्कार के बाद गंगा में नहाने के दौरान युवक डूब गया। जिसके बाद मचे होहल्ले पर पहुंची पुलिस शव को ढूंढवाने का प्रयास कर रही है। वहीं युवक के घर पर हाहाकार मचा हुआ है।


कासिमाबाद के सियोरीडीह निवासी प्रद्युम्न कुमार 18 पुत्र अमरनाथ मंगलवार को रिश्ते की दादी के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए नगर स्थित पोस्ताघाट पर आया था। दाह संस्कार के बाद नहाते हुए वो गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। ये देख शोर मचाते हुए कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते वो हाथ ही नहीं आया और डूब गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला। फिलहाल पुलिस गोताखोरों को सुबह बुलाकर पुनः ढूंढवाने का प्रयास करेगी। वहीं युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजन चीत्कार कर उठे। ग्रामीणों में भी चर्चा थी कि दादी को अंतिम विदाई देने गए प्रद्युम्न को क्या पता था कि ये उसकी भी अंतिम विदाई होगी।