2 हजार बाइकों संग राज्यमंत्री ने निकाली 20 किमी की तिरंगा यात्रा, देश के लिए हर एक से की एकजुट होने की अपील





शादियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भाजपा द्वारा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी रविंद्र जायसवाल ने किया। इसके पश्चात राज्यमंत्री ने कहा कि हमें सोचने की जरूरत है कि आखिर किस कारण से एक नहीं बल्कि कई-कई बार हमारे देश को कभी तैमूर तो कभी गजनी जैसे आतातायियों ने लूटा। कभी मुगलों ने तो कभी अंग्रेजों ने हमें गुलाम बनाया। कहा कि पूर्व के लोगों की सोच में ही एकता नहीं थी। छोटे-छोटे राज्य थे, रक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ यहाँ की जनता ने सैनिकों पर छोड़ दिया था। कहा कि हमारी सोच ये होनी चाहिए कि इसकी रक्षा देश के हम सभी 135 करोड़ जनता को करनी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा देश एक है, ये सोच होनी चाहिए। कहा कि हमारा देश हर चुनौती का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम है। बस हमे संकल्प लेना है कि देश के अंदर हम जातिवाद को छोड़ेंगे, तोड़ेंगे और खुद को राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे। इसके पूर्व यात्रा शादियाबाद चौक स्थित केन्द्रीय पुलिस बल के शहीद हवलदार जगपत राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रवाना की गई। यात्रा में सुरक्षा बलों की गाड़ियों के अलावा खुली गाड़ी पर मंत्री समेत सभी पदाधिकारी चल रहे थे। यात्रा में करीब 2 हजार बाइकों पर मौजूद लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। यात्रा शुरू होने के बाद करीब 20 किमी की दूरी तक पहुंची। जिसमें कटघरा, सुजनीपुर, रसूलपुर, छतमा, कटयां, चौरा, झुलनिया मोड़, छिड़ी, गोपपुर, सरायगोकुल से होते बुजुर्गा पहेतिया, हंसराजपुर से करीब 3 घंटे में मनिहारी पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, डॉ केदारनाथ सिंह, दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिंद, डॉ मुराहू राजभर, प्रधान संघ अध्यक्ष अंशू सिंह, शशिकान्त शर्मा, अविनाश सिंह, खरभू चौहान, राकेश कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, ओमकार सिंह, रविंद्र यादव, विजय सिंह, वीरेन्द्र चौहान, शिवानन्द सिंह, चंद्रकांत सिंह, प्रदीप सिंह, सकलदीप गुप्ता आदि रहे। आभार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीडीडीयू डिग्री कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक
पीडीडीयू डिग्री कॉलेज में बीए व बीएससी में बढ़ी प्रवेश की अंतिम तिथि, ई-लर्निंग पार्क व डिजिटल लाइब्रेरी की है सुविधाएं >>