पीडीडीयू डिग्री कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा के लिए किया जागरूक





सैदपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देश पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स इकाई के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान भारी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं समेत प्राध्यापक व कर्मचारी यात्रा में शामिल रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मां भारती की जय, जय हिंद आदि नारे लगाए। साथ ही वो वंदे मातरम् व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गाते हुए चल रहे थे। यात्रा कॉलेज से शुरू होकर महाविद्यालय परिसर से रेलवे स्टेशन मार्ग, तहसील मार्ग से होते हुए सैदपुर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक तथा व सहायक प्रवक्ता रामरूप, हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजक डॉ साधना मौर्या, व डॉ विभु प्रकाश सिंह, सहायक प्रवक्ता डॉ रामविलास यादव, सुनील कुमार, बलबीर सिंह, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, आयुषी राय, अरविंद कुमार, राजकुमार सिंह यादव, चंदन राय, सतीश कुमार, ईश्वरचंद श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव, रविन्द्र कुमार गुप्ता, जितेन्द्र यादव, निजामुद्दीन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंटर कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, पूरे क्षेत्र में किया भ्रमण
2 हजार बाइकों संग राज्यमंत्री ने निकाली 20 किमी की तिरंगा यात्रा, देश के लिए हर एक से की एकजुट होने की अपील >>