कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर हुआ अमृत महोत्सव आयोजन, बच्चों को तिरंगा देकर की अपील





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजन किया गया। इस दौरान मॉडल टीचर व प्रधानाध्यापक अवनीश यादव के निर्देशन में बच्चों ने तिरंगा लहराया। इसके पूर्व विद्यालय के सभी बच्चों को अवनीश यादव ने तिरंगा वितरित किया। इसके पश्चात उन्हें भारत की आजादी के बारे जानकारी दी। कहा कि वो 11 से 17 अगस्त तक अपने घरों पर इस तिरंगे को फहराएं और लोगों को भी जागरूक करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा नदी में नहाते हुए गहरे पानी में गया युवक, घण्टों बाद भी गोताखोर नहीं कर सके तलाश
5 मुहर्रम पर सैदपुर में देर रात निकला जुलूस-ए-मजलिस, निकला दुलदुल घोड़ा >>