गंगा नदी में नहाते हुए गहरे पानी में गया युवक, घण्टों बाद भी गोताखोर नहीं कर सके तलाश





सैदपुर। नगर के वार्ड 9 स्थित महावीर घाट पर गंगा नदी में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पवन यादव ने स्थानीय गोताखोरों से उसकी तलाश शुरू कराई लेकिन काफी देर तक भी उसका पता नहीं चल सका। वार्ड 8 के दबगड़ान निवासी प्रदीप निगम 38 पुत्र मूसे निगम घाट पर देर दोपहर 3 बजे नहाने आया था। इस बीच उसका पैर फिसला और गंगा में आई बाढ़ के चलते तेज लहरों में फंसकर वो गहरे पानी में जाकर डूब गया। घटना के बाद लोगों की जानकारी परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक साहा समेत अन्य गोताखोरों के जरिए उसकी तलाश में जुट गई। आशंका है कि बाढ़ के चलते तलहटी में वो जाकर फंस गया होगा। परिजन रोते बिलखते कह रहे थे कि प्रदीप कभी भी नदी में नहाने नहीं आता था, आज न जाने कैसे आ गया और ये हादसा हो गया। वो अपनी पत्नी पुष्पा समेत दो पुत्र छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले को मिला साढ़े 22 लाख कोविड प्रिकॉशनरी डोज लगाने का लक्ष्य, रविवार को जिले भर में लगेगा मेगा कैंप
कन्हईपुर प्राथमिक विद्यालय पर हुआ अमृत महोत्सव आयोजन, बच्चों को तिरंगा देकर की अपील >>