9 अगस्त को सैदपुर में भाजपा समेत सभी विंग निकालेंगे तिरंगा यात्रा, जिपं अध्यक्ष व पूर्व विधायक बने प्रभारी



सैदपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि व उनके पति पंकज सिंह ने सैदपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक करने के साथ ही जनसुनवाई चौपाल लगाया। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता की और आए प्रार्थना पत्र के शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान अपनी फरियाद लेकर जिले भर से फरियादी पहुंचे, उनके प्रार्थनापत्रों को देखकर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को फोन कर निर्देश दिया। इसके बाद तिरंगा अभियान को लेकर बैठक हुई, जिसमें अभियान की सफलता को लेकर रूपरेखा तय की गई। कहा कि आगामी 9 अगस्त को सैदपुर विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भारी भीड़ जुटेगी। इस दौरान यात्रा में भाजपा के सभी विंग के कार्यकर्ता मौजूद होंगे। यात्रा के प्रभारी जिपं अध्यक्ष सपना सिंह व पूर्व विधायक सुभाष पासी को बनाया गया है।