महिला शिक्षामित्र ने थाने में दी तहरीर, मनबढ़ पर लगाया चोरी करने के प्रयास व परेशान करने का आरोप



खानपुर। थानाक्षेत्र के तरायें गांव की शिक्षामित्र सरिता पांडेय ने गांव के मनबढ़ युवक संदीप राजभर से परेशान होकर थाने में तहरीर दी है। महिला ने कहा कि वो अपने घर की छत पर दो बेटियों और एक बेटे के साथ सो रही थी। इस बीच उसकी नींद चोर की आहट से टूट गयी। चोरी की नीयत से घर की छत पर चढ़े गांव के ही मनबढ़ बदमाश संदीप राजभर को देखकर परिजन शोर मचाने लगे। उनके चिल्लाने और पड़ोसियों के जागने से आरोपी छत से कूदकर भाग निकला। पीड़िता ने कहा कि हम मां-बेटियां मनबढ़ बदमाश की करतूतों से परेशान हो चुके हैं। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि मनबढ़ युवक संदीप राजभर को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज