एससी एसटी बिल के विरोध में सवर्णों ने राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन



सैदपुर, गाजीपुर। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए एससी एसटी बिल को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से सवर्ण सड़कों पर उतरे और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के नेतृत्व में तहसील के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजमार्ग को जाम कर दिया और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। कुछ देर बाद पहुंचे एसडीएम को उन्होंने पत्रक सौंपा और धरना प्रदर्शन खत्म किया।



केंद्र सरकार के एससी एसटी बिल के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस निकालकर तहसील में पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। इस दौरान बोलते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि हमें सरकार का विरोध नहीं करना है। अगर सरकार बिल को वापस ले लेती है तो हम अपना देशव्यापी विरोध वापस ले लेंगे। कहा कि लेकिन कें्रद्र सरकार ने वर्ग विशेष की गोद में बैठकर वोट लेने के लिए अपने बेस वोट व देश के बहुसंख्यक सवर्णों को नाराज किया है और इसका खामियाजा उसे 2019 के लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सवर्णों के खिलाफ हैं जिसके तहत उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को उलटते हुए इसे कानून बना दिया। कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर वो न्यायालय की बात करते हैं और जब एससी एसटी पर न्यायालय ने निर्णय दिया तो उस निर्णय की खिलाफत कर काला कानून बना दिया। कहा कि इस काले कानून के विरोध में 30 अक्टूबर को गाजीपुर से गाजियाबाद तक आंदोलन कर पुनः भारत बंद कराया जाएगा। इसके बाद वो प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, योगी मुर्दाबाद के साथ मनोज सिन्हा मुर्दाबाद के भी नारे लगाते हुए सड़क पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी ने जाम खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो एसडीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। कुछ देर बाद पहुंचे एसडीएम को उन्होंने पत्रक सौंपा और धरना समाप्त किया। इस मौके पर वैभव सिंह, डीएन सिंह, मुकुल सिंह, विजयशंकर सिंह, यशवंत सिंह, हर्ष सिंह, भुल्लन सिंह, अभय सिंह, भूपेंद्र सिंह, चंदन सिंह, बबलू सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इतने शातिर थे ये शराब तस्कर, पुलिस को ऐसे देते थे चकमा
दुःखद : दादी को अंतिम विदाई देते खुद विदा ले लिया युवक >>