साफ सफाई के अभाव में गंदगी भवन में तब्दील हुआ ग्राम पंचायत भवन, लोगों ने की ध्वजारोहण फाउंडेशन बनाने की मांग





बहरियाबाद। क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत का भवन साफ-सफाई के अभाव में गंदगी भवन बन गया है। इसका निर्माण तत्कालीन ग्राम प्रधान के प्रयास से जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अतिरिक्त भुगतान के बाद हुआ। अब तक इस भवन में ध्वजारोहण का फाउंडेशन तक नहीं बना है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। गौरतलब है कि 20 वर्ष पूर्व उक्त भवन का निर्माण कागज में पूर्ण हो गया था। लेकिन मौके पर महज आठ फीट की दीवार बनी हुईं थी और वो भी खंडहर में तब्दील हो गया था। जिससे पुनः पंचायत भवन का निर्माण सम्भव नहीं था। तत्कालीन ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने डीपीआरओ से सम्पर्क कर अतिरिक्त भुगतान कराकर अप्रैल 2021 में पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कराया। गांव निवासी शिवकुमार सिंह सोनू ने ग्राम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण फाउण्डेशन के निर्माण के लिए बीते 12 अगस्त 2021, एक जनवरी 2022 तथा 24 जुलाई 2022 को ऑनलाइन शिकायती पत्र लिखकर मांग की। ताकि प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा सरकार के मंशा के अनुरूप आजादी के हीरक जयंती पर हर घर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम पर ध्वजारोहण किया जा सके। बता दें कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने सादात बीडीओ को अगस्त 2021 में ही ध्वजारोहण फाउण्डेशन के निर्माण का निर्देश दिया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाल स्वास्थ्य पोषण माह का हुआ शुभारंभ, 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक
अतिक्रमण हटवाने पर के बाद लेखपाल पर लगे एससीएसटी एक्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक >>