सड़क किनारे खाई में पलटी बाइक, 3 युवक गम्भीर रूप से घायल


सैदपुर। थानाक्षेत्र के जौहरगंज बाईपास मोड़ पर अंधेरे के चलते अंदाज ना मिल पाने से बाइक सड़क किनारे खाई में पलट गई, जिससे युवक समेत तीन घायल हो गए। बलिया के इब्राहिम पट्टी निवासी 28 वर्षीय शमीम पुत्र कलीम, 25 वर्षीय अब्दुल पुत्र साहब व 35 वर्षीय निजाम पुत्र सलीम बाइक से भोर 3 बजे सैदपुर आ रहे थे। अभी वो जौहरगंज बाईपास के पास पहुंचे थे कि बाइक अंधेरे के चलते खाई में पलट गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लाया गया। जहां से रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज