रेल पटरियों पर चला 8 वर्षीय डीप स्क्रीनिंग अभियान, पूरे दिन बाधित रहा आवागमन


सैदपुर। नगर के रेलवे क्रासिंग की पटरियों पर 8 वर्षीय डीप स्क्रीनिंग अभियान चला। इस दौरान रेलवे द्वारा लाये गए बैलास्ट क्लीनिंग मशीन द्वारा पूरे एरिया के पटरियों की डीप स्क्रीनिंग की गई। वहां पर बीसीएम द्वारा पटरियों के कई फीट अंदर जमी मिट्टी को निकालकर उसमें फ्रेश गिट्टी डाली गई। जिसके चलते क्रासिंग को सुबह से ही बंद कर दिया गया। रेलवे द्वारा पूर्व में सार्वजनिक सूचना न देने से आवागमन प्रभावित रहा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिरीष सिंह व सत्यानंद की देखरेख में जेई निशांत सिंह, दीपक कुमार व चंदन पासवान ने काम कराया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज