रेल पटरी किनारे मृत हाल में मिला भारत का राष्ट्रीय पक्षी, मचा हड़कम्प





सैदपुर। थानाक्षेत्र के औड़िहार स्थित रेलवे जंक्शन पर पटरी के किनारे भारत का राष्ट्रीय मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद हड़कम्प मच गया, आनन फानन में वहां विभागीय लोग पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी के शव को कब्जे में लिया। बुधवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव पटरी किनारे मिला। आशंका जताई जा रही है कि उड़ने के दौरान या तो किसी ट्रेन से टकराकर मौत हुई होगी या किसी जानवर ने तोड़ दिया होगा। सूचना के बाद तत्काल मौके पर आरपीएफ समेत वन विभाग के कर्मी पहुंचे और उसे कब्जे में लेकर चले गए। इसके बाद जिला मुख्यालय भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दबंगों ने सार्वजनिक चकमार्ग पर बनाई चहारदीवारी, ग्रामीणों को हो रही आवागमन में परेशानी
रेल पटरियों पर चला 8 वर्षीय डीप स्क्रीनिंग अभियान, पूरे दिन बाधित रहा आवागमन >>