दबंगों ने सार्वजनिक चकमार्ग पर बनाई चहारदीवारी, ग्रामीणों को हो रही आवागमन में परेशानी



बहरियाबाद। क्षेत्र के सरसौली गांव में दबंग द्वारा चकमार्ग की भूमि को चहारदीवारी से घेरकर कब्जा कर लेने से ग्रामीणों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत गांव निवासी बंशराज ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी से की है। बता दें कि बीते जून माह में राजस्व विभाग की टीम द्वारा उक्त चकरोड के सीमांकन का कार्य किया गया और गांव निवासी बसंत कुमार द्वारा चकमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण पाया गया। जिसे अतिक्रमणकर्ता बसंत कुमार ने 10 दिनों के अंदर हटाने का लिखित आश्वासन दिया था। इधर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी इंजी. विजय कुमार ने बताया कि अगर दस अगस्त तक उक्त रास्ता नहीं खुलता है तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज