परीक्षा फॉर्म के अतिरिक्त शुल्क को वापिस कराने को लेकर सातवें दिन हुआ धरना, समर्थन देने पहुंचे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव
गाजीपुर। पूर्वांचल विवि द्वारा परीक्षा फॉर्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क को वापिस कराने को लेकर बीते 6 दिनों से चल रहा धरना सातवें दिन भी जारी रहा। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर चल रहे धरने में छात्र नेता दीपक कुमार ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन बेहतर शिक्षा देने के बजाय अब छात्रों से पैसा वसूल कर उनका आर्थिक शोषण कर रहा है। अरूण कुमार ने कहा कि जौनपुर विश्वविद्यालय से अतिरिक्त शुल्क को वापिस कराने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान धरने को समर्थन देने के लिए सहजानंद के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व महामंत्री अवनीश राय, अनुज यादव, ऋषभ राय, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव फरहान अंसारी व जिला उपाध्यक्ष अच्छेलाल भारती आए। इस मौके पर शिवम पाल, प्रवीण पाण्डेय, अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकांत यादव, राहुल कुमार, राजू पाण्डेय, अभिषेक सिंहानिया, संदीप सिंह, गोविन्द पाल, आकाश सिंह आदि रहे।