विश्व स्तनपान दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, किया गया जागरूक
ग़ाज़ीपुर। विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर मोहम्मदाबाद स्थित सीएचसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात शिशु को जन्म के बाद से ही स्तनपान कराने के लाभ की जानकारी दी गई। एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि स्तनपान के थीम स्तनपान को बढ़ावा, शिक्षा एवं सहयोग विषय पर जानकारी दी गई। कहा कि स्तनपान दिवस पर सभी धात्री महिलाओं को जरूर जागरूक करें कि वो अपने बच्चे को 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराएं। 6 माह के बाद ही संतुलित पूरक आहार दें। कहा कि स्तनपान कराने से बच्चे के चौमुखी विकास होता है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ ही ये दूध नवजात बच्चों का पहला प्राकृतिक टीकाकरण होता है। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि स्तनपान कराने से महिलाओं में प्रसव के पश्चात ब्लड लॉस कम होना, ब्रेस्ट कैंसर का न होना आदि समस्याओं से निजात मिलती है। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ विनय शंकर, बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, डब्ल्यूएचओ के अनिल श्रीवास्तव, राजकुमारी, सुनीता भारती, सुशीला पासवान, रीता राय आदि रहे।