कांवड़ियों के लिए रेलवे स्टेशन पर हुआ लंगर का आयोजन, सैकड़ों कांवड़ियों ने छका लंगर





औड़िहार। सावन के तीसरे सोमवार को औड़िहार स्टेशन परिसर में कावंड़ियों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। आयोजक मनोज कुशवाहा ने बताया कि सावन माह में सैकड़ों श्रद्धालु औड़िहार स्टेशन पर ट्रेन से उतरते हैं और कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव पर जल चढ़ाने जाते हैं। कहा कि इस दौरान यहां आने वाले कावंड़ियों को जलपान कराने के लिए प्रति वर्ष सावन के हर सोमवार को इस लंगर का आयोजन कराया जाता है। बताया कि अंतिम सोमवार को देसी घी में बने भोजन का वितरण शिवभक्तों में किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन पर शर्बत का भी प्रबंध किया गया। इस मौके पर शोभनाथ सिंह, नरेश, अमित विश्वकर्मा, अमित जायसवाल, राजाराम यादव, रामचन्द्र आदि शिवभक्त कावंड़ियों के सेवा में लगे रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया जा रहा स्वास्थ्य व पोषण का संदेश, हरियाली तीज पर जुटी महिलाएं
विश्व स्तनपान दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, किया गया जागरूक >>