पीजी कॉलेज के धरनारत छात्रों की मांग के समर्थन में सहजानंद कॉलेज के छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से 500 रूपया अतिरिक्त परीक्षा शुल्क लेने पर उसकी वापसी की मांग के साथ छात्रों ने पांचवें दिन विश्वविद्यालय की कुलपति का पुतला फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की। नगर के स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के छात्रनेता अभिषेक गोंड के नेतृत्व में छात्रनेताओं ने पीजी कॉलेज के धरनारत छात्रों का समर्थन करते हुए स्वामी सहजानंद के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य का पुतला फूंककर विरोध जताया। इसके बाद मुर्दाबाद का नारा लगाया। कहा कि छात्रों की अतिरिक्त शुल्क वापस करें। इधर पुतला फूंकने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि पीजी कॉलेज के छात्रनेता धरनारत हैं। वहीं अन्य महाविद्यालयों के छात्रों में रोष व्याप्त है और लगातार धरने को समर्थन मिल रहा है। धरना स्थल के आस-पास दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रहा है और मनमाने फैसले लेकर छात्रों का शोषण कर रहा है।इस दौरान पांचवें दिन धरना स्थल पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, वरिष्ठ नेता फरहान अंसारी व छात्र संघ उपाध्यक्ष अतुल यादव पहुंचे और धरने को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर छात्र नेता समीर सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, धनंजय सिंह कुशवाहा, विनय सिंह, आकाश चौधरी, ओमप्रकाश यादव, अवनीश यादव, अभिषेक यादव रिशु, दुर्गेश यादव मुकेश, अरुण कुमार, विवेक आर्या, राजेश भारती, धर्मदेव भारती आदि रहे।