हैंड ग्रेनेड की तस्करी करने वाले 3 ईनामियां बदमाश गिरफ्तार, 6 पहले ही जा चुके हैं जेल





करंडा। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों जिले में हैंड ग्रेनेड लाने के फरार चल रहे तीन ईनामियां आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। तीनों को बासूचक हॉल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। एसओ संपूर्णानंद राय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर वो बासूचक हाल्ट पहुंचे। वहां से 3 बदमाशों को धर दबोचा और थाने लाए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बंदी पट्टी निवासी अरविंद राजभर, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद व बिलर का पुरा निवासी रोहित निषाद बताया। बताया कि बीते 23 जुलाई को एसटीएफ ने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। उसी में ये तीनों फरार चल रहे थे। जिसके बाद उन पर 20-20 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उदासीन आश्रम के महंथ बने अलख पुरूष दास, देश भर से जुटे संतों ने रीति-रिवाजों से सौंपी गद्दी
अगस्त में भाजयुमो कराएगा कार्यक्रम, पीएम के जन्मदिन पर लगेगा रक्तदान शिविर >>