इतने शातिर थे ये शराब तस्कर, पुलिस को ऐसे देते थे चकमा



शादियाबाद। थाना क्षेत्र के मनिहारी जखनियां मोड़ पर मंगलवार की भोर में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब संग 4 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



मंगलवार की भोर करीब 4 बजे हंसराजपुर चौकी इंचार्ज रामाश्रय राय अपने हमराही कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, श्याम सुंदर व राजू प्रसाद संग गश्त कर रहे थे तभी सामने से एक मोटरसाइकिल व एक बोलेरो आती दिखी। उनकी स्थिति संदिग्ध देख उन्होंने उसे रोका तो वो भागने लगे। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने कुछ दूर तक दौड़ाकर मौजूद 4 युवकों को पकड़ लिया और थाने लाए। जहां तलाशी में बोलेरो में 30 पेटी में रखे 1440 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जंगबहादुर पुत्र स्व. शिवमंगल यादव, संतोष कुमार पुत्र तिलकु राम, इंद्रेश कुमार पुत्र मुन्ना राम व यशवंत राम पुत्र रामाश्रय राम निवासी करौती मेंहनगर आजमगढ़ बताया। बताया कि वो शराब की अवैध पैकिंग करते हैं और फिर उसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं। घटना के बाबत सीओ भुड़कुड़ा आलोक कुमार ने बताया कि ये गिरोह बीते 4 वर्षों से जिले भर में सक्रिय था और ये शराब माफिया दिव्यांग लोगों से तस्करी का काम कराते थे ताकि किसी को शक न हो। बताया कि गिरोह का एक सदस्य बाइक लेकर आगे चलता था और आगे पुलिस को देखकर पीछे बोलेरो को इशारा कर देता जिसके बाद बोलेरो छिपा दी जाती थी। फिलहाल पुलिस ने चारों तस्करों को जेल भेज दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो वर्ष पूर्व प्रेमी संग फरार किशोरी बरामद, जेल गया प्रेमी
एससी एसटी बिल के विरोध में सवर्णों ने राजमार्ग जाम कर किया प्रदर्शन >>