दो वर्ष पूर्व प्रेमी संग फरार किशोरी बरामद, जेल गया प्रेमी

शादियाबाद, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के सराय मानिकराज गांव से दो वर्ष पूर्व प्रेमी संग फरार किशोरी बरामद हो गई। जिसके बाद युवक जहां जेल भेज दिया गया वहीं किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया।

सराय मानिकराज निवासी किशोरी का प्रेम पड़ोसी गांव चकमहताब के युवक से इस कदर परवान चढ़ा कि वो उसके साथ 2016 में फरार हो गई थी। जिसके बाद उसके पिता ने युवक के पिता व युवक समेत 4 के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कराया था। इस ममाले में पुलिस तब से ही युवक व किशोरी की तलाश कर रही थी। इस बीच किशोरी को बच्चा भी हो चुका है और वो वर्तमान में दो माह का है। इधर मंगलवार की सुबह कासिमाबाद एसओ राजाराम को सूचना मिली कि किशोरी अपने प्रेमी संग मनिहारी में मौजूद है और युवक उसे लेकर भागने की फिराक में है। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कासिमाबाद एसओ ने युवक समेत किशोरी को पकड़ लिया और दोनों को थाने लाए। जहां से युवक को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया वहीं किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। एसओ ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है।