करमपुर की ‘‘नीली घास’’ पर 29 को उतरेंगे ये दिग्गज



खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघबरन स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 सितम्बर से अन्तर्महाविद्यालयी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए आयोजक तेजबहादुर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान मेघबरन सिंह पीजी कालेज के अलावा पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबंद्ध कई जनपदों के महाविद्यालय की टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की आगामी टीम का हिस्सा बनाया जायेगा। बताया कि प्रतियोगिता के लिए 27 व 28 सितंबर को मेघबरन सिंह पीजी कालेज की टीम का ट्रायल व चयन किया जाएगा।





अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ता को ग्राम प्रधान ने किया अधमरा??
दो वर्ष पूर्व प्रेमी संग फरार किशोरी बरामद, जेल गया प्रेमी >>