सक्रिय हुए साइकिल चोर, पुलिस की उदासीनता के चलते बढ़ रही घटनाएं





नंदगंज। पुलिस की उदासीनता के चलते स्थानीय बाजार में साइकिल चोर पुनः सक्रिय हो गए हैं। वे पलक झपकते ही नयी व पुरानी साइकिलें लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। शनिवार को गांधी कटरा निवासी शिवकुमार के निर्माणाधीन मकान की दीवार पर वकील नामक मजदूर अपनी साइकिल रखकर काम करने लगा। कुछ समय बाद ही उसकी साइकिल वहां पर नहीं थी। उसके शोर मचाने व अगल बगल पूछताछ करने पर कोई पता नहीं चला। मकान में लगे सीसीटीवी में देखा गया तो एक साइकिल चोर बोरी लेकर आया और दीवार के सहारे खड़ी बिना ताला बंद साईकिल पर बैठकर चला गया। ऐसे ही साइकिल चोर बैंकों, डाकघर, सब्जीमंडी व भीड़भाड़ वाली दुकानों के आसपास मंडराते रहते हैं। मौका मिलते ही साइकिल लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इधर एक महीने में कई साइकिलें गायब हो चुकी है। ज्ञात हो कि गत माह लोगों ने साइकिल चुराकर भाग रहे पियरी निवासी एक युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था। दो तीन दिन बाद पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया था। पूछने पर बताया गया कि उसके खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली थी। पुलिस के गैरजरूरी पूछताछ तथा साइकिल की खरीद रसीद आदि मांगने पर भुक्तभोगी थाने में सूचना देने से कतराते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुल गए सरकारी स्कूल लेकिन अब भी बेपटरी है शिक्षा व्यवस्था, नई किताबें न मिलने से पुरानी किताबें ही बनीं सहारा
हर्षोल्लास के साथ मना कुर्बानी का पर्व, बच्चों में दिखा बेहद उत्साह >>