अरे! हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ता को ग्राम प्रधान ने किया अधमरा??



बहरियाबाद, गाजीपुर। थाना क्षेत्र के भाला खुर्द गांव में मंगलवार को हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ता की ग्राम प्रधान व अन्य के द्वारा बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर दिया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल सहित दोनों पक्षों को लेकर थाने आई। प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्नू यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल घायल को इलाज के लिए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।



मामला कुछ यूं है कि भाला-खुर्द निवासी धनंजय मिश्रा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता है। मंगलवार को मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी के लिए वो प्राथमिक विद्यालय पर गये। वहां से वह शामू यादव के मड़ई में गये और वहीं पर बैठ गए। आरोप है कि तभी ग्राम प्रधान अवधेश यादव अपने भाई तरंग यादव व पिता हीरा यादव के साथ लाठी डंडे के साथ पहुंचे और धनंजय मिश्रा की जमकर पिटाई करने लगे। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान हियुवा कार्यकर्ता धनंजय मिश्रा से खुन्नस खाये हुए थे। क्योंकि पिछले 2-3 वर्षों से धनंजय मिश्रा ग्राम प्रधान द्वारा लोहिया आवास एवं अन्य विकास योजनाओं में की गई धांधली की जांच कराने को लेकर काफी सक्रिय रहे हैं। पूर्व में वह एडीओ, बीडीओ, सीडीओ से लगायत एसडीएम, डीएम व मंडलायुक्त सहित मुख्यमंत्री से ग्राम प्रधान की धांधली की शिकायत कर चुके हैं। उनका आरोप था कि ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत करके गैर जनपद में रहने वाले कई सरकारी नौकरी करने वाले अपात्रों को लोहिया आवास आवंटित किया गया है। इसमें कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने जांच के लिए एक सप्ताह पूर्व बीते मंगलवार को फिर से सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को आवेदनपत्र देकर शिकायत किया था। परिजनों ने बताया कि धनंजय के इस निष्पक्ष काम के चलते ग्राम प्रधान खुन्नस खाए हुए थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही से सूख रही 20 एकड़ धान की फसल
करमपुर की ‘‘नीली घास’’ पर 29 को उतरेंगे ये दिग्गज >>