कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर लगी 25 लाख की मशीन से चोरों ने दो रातों में उड़ाए कई पुर्जे, जांच में जुटी पुलिस





सैदपुर। थानाक्षेत्र के एकौझी पुलिया के पास बनाए गए नगर पंचायत के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में रखी गई 25 लाख कीमत की मशीन के कई पुर्जे चोरों ने दो रातों में उड़ा दिए। जिसके बाद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने थाने में तहरीर दी है। नगर पंचायत ने कस्बे में रोजाना उठाए जाने वाले कूड़े में से ठोस अपशिष्ट अलग करने के लिए 25 लाख रूपए की लागत से एक ट्रॉमेल मशीन मंगवाई है। मशीन करीब 3 माह पूर्व आई लेकिन उसका फाउंडेशन आदि न बने होने के चलते उसे जमीन पर ही रखकर इंजीनियर ने असेंबल कर दिया और चला गया। इस बीच दो रात पूर्व वहां चोर पहुंचे। कूड़ा गाड़ी चलाने वाले चालक माया ने बताया कि दो दिन पूर्व वहां गया तो वहां मशीन पर लगा एक चेन व कुछ रोलर गायब थे। वहीं 3 रोलर जमीन पर गिरे थे। जिसकी सूचना ईओ को दी गई। इसके बाद गुरूवार को जब मैं वहां पहुंचा तो वहां से कुल 4 चेन व 14 रोलर गायब मिले। इतनी ज्यादा संख्या में सामान गायब होने की सूचना के बाद ईओ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद थाने में आकर कोतवाल तेजबहादुर सिंह से शिकायत की। जिसके बाद कोतवाल ने सभी कबाड़ियों के यहां जांच शुरू करा दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी स्कूल के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय प्रभारी की मां ने दिए 1 लाख 5 हजार, जमकर हो रही सराहना
आउटर पर पटरी किनारे मिली अज्ञात गर्भवती महिला की लाश, फैली सनसनी >>