सरकारी स्कूल के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय प्रभारी की मां ने दिए 1 लाख 5 हजार, जमकर हो रही सराहना





सैदपुर। क्षेत्र के उचौरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सुंदरीकरण व निर्माण कार्य के लिए विद्यालय के प्रभारी राजेश यादव की मां ने 1 लाख 5 हजार का सहयोग दिया है। तुलसीपुर निवासी राजेश यादव की मां व स्व. सूर्यनाथ सिंह यादव की पत्नी राधिका देवी ने अपने पास से 1 लाख 5 हजार रुपये का सहयोग विभाग को दिया। बताया कि स्कूल का गेट व छज्जा जर्जर हो गया है, ऐसे में उसकी मरम्मत करने के लिए ये धनराशि मेरे द्वारा स्कूल को दी जा रही है। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर की उपस्थिति में उन्होंने 1 लाख 5 हजार का चेक सौंपा। उनकी इस दरियादिली व बच्चों की सुरक्षित शिक्षा के लिए उठाये गए कदम की लोगों ने जमकर सराहना की। कहा कि श्रीमती राधिका के सिखाये रास्ते पर चलकर राजेश यादव भी शिक्षा क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। वहीं राधिका देवी ने कहा कि उनका बेटा स्कूल में बेहद मेहनत करता है। उससे ही मुझे इस कार्य के लिए प्रेरणा मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सड़क किनारे लगे पेड़ों को विद्युत विभाग ने कटवाया, तारों में लग जाती थी आग
कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पर लगी 25 लाख की मशीन से चोरों ने दो रातों में उड़ाए कई पुर्जे, जांच में जुटी पुलिस >>