सड़क किनारे लगे पेड़ों को विद्युत विभाग ने कटवाया, तारों में लग जाती थी आग





सैदपुर। कस्बे में जगह-जगह सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की बड़ी डालियों को विद्युत विभाग ने कटवाया और वहां से गुजरे विद्युत तारों की ओवरहालिंग कराई गयी। इस दौरान सैदपुर के भितरी मार्ग, देवचन्दपुर मार्ग, सादात मार्ग आदि पर पेड़ों को कटवाया गया, ताकि निर्बाध बिजली दी जा सके। इस दौरान विभाग के सैदपुर के अवर अभियंता मोहनलाल कर्मचारियों को लेकर हाइड्रोलिक क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पेड़ों को कटवाया। बताया कि बारिश का समय आ गया है, ऐसे में कई स्थानों पर पेड़ इस कदर बढ़ जाते हैं कि वहां से गुजरे तारों को अपनी जद में ले लेते हैं। जिसके कारण शार्ट सर्किट या स्पार्किंग से न सिर्फ तारों में आग लग जाती है, बल्कि तार टूटकर गिर भी जाते हैं। इन्हीं समस्याओं से बचने के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात बाइक की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार युवक की हालत गम्भीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर
सरकारी स्कूल के सुंदरीकरण के लिए विद्यालय प्रभारी की मां ने दिए 1 लाख 5 हजार, जमकर हो रही सराहना >>